ad

आजाद पंजा चौराहा, का 45 वाँ स्थापना दिवस मनाया


 

आजाद पंजा चौराहा, का 45 वाँ  स्थापना दिवस मनाया

इटारसी । मालवीगंज मे आजाद पंजा चौराहा का 45 वाँ स्थापना दिवस, आजाद पंजा चौराहा समिति एवं मोहल्ले वासियों ने मिलकर मनाया। 45 वर्ष पूर्व 9 जनवरी 1980 को  आजाद पंजा चौराहा की स्थापना हुई थी । आजाद पंजा चौराहे के स्थापक वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी स्वर्गीय श्री रमेश सोनकर जी को याद किया। उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी 

इस अवसर पर चौराहे की साजसज्जा की मिष्ठान वितरण, आतिशबाजी कर मनाया।

उल्लेखनीय है कि सन् 1980 से 2024 तक के चौराहे के चित्र को फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

जारीकर्ता, रामशंकर सोनकर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post