ad

पत्रकार यदुवंशी एवं सीएमओ के बीच हुए विवाद की निष्पक्ष जांच एवं दोषीयों पर कार्रवाई हो पार्षदों ने सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा


 

पत्रकार यदुवंशी एवं सीएमओ के बीच हुए विवाद की निष्पक्ष जांच एवं दोषीयों पर कार्रवाई हो पार्षदों ने सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा

सिवनी मालवा । तहसील कार्यालय में गुरुवार को नगर पालिका पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सरोज परिहार को ज्ञापन सौंपा एवं बताया कि 25 दिसंबर को रात्रि ।। बजे पत्रकार के के यदुवंशी के साथ हुई घटना एवं अभद्र व्यवहार की हम सभी भाजपा पार्षद घोर निंदा करते हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 25 दिसंबर को पत्रकार के के यदुवंशी रात ।। बजे नगर पालिका के पास से निकल रहे थे, तब उन्होंने देखा की नगर पालिका कार्यालय में चहल कदमी हो रही है और सभी लाइटे भी जल रही है। जिस पर उन्होंने फोन पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन  से सम्पर्क कर जानकारी चाही। तब नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा इस समय नगर पालिका में हो रही चहलकदमी की कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कहकर पत्रकार  केके यदुवंशी को स्वयं जानकारी लेने को कहा पत्रकार  द्वारा कार्यालय पहुंचकर 11 बजे सीएमओ शीतल भलावी सहित बहुत से कर्मचारियों की उपस्थिति में चल रहे कार्यों की जानकारी लेनी चाही साथ ही विडियो बनाया। तब नगर पालिका के कुछ कर्मचारी सीएमओ शीतल भलावी की उपस्थिति में पत्रकार केके यदुवंशी के साथ अभद्र व्यवहार कर उनका मोबाइल छीना गया तथा उसमे से विडियो डिलीट किये गए एवं उनसे धक्का मुक्की और अभद्र व्यवहार कर उन्हें नगर पालिका से निकाल दिया गया। जिसकी हम सभी भाजपा पार्षद घोर निंदा करते हैं।

पार्षदों का कहना

सीएमओ द्वारा किसकी अनुमति से अवकाश के दिन रात 11 बजे नगर पालिका में क्या कार्य किया जा रहा था ?

सीएमओ द्वारा यदि कोई अच्छा काम किया जा रहा था तो क्या इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष को नहीं दी जा सकती थी ?

आखिर मुख्य नगर पलिका अधिकारी  ऐसा कौन सा कार्य कर रही थी जिसका पत्रकार द्वारा विडियो बनाए जाने पर सीएमओ द्वारा कर्मचारियों से बोलकर पत्रकार का मोबाइल छीनकर विडियो डिलीट करने की आवश्यकता पड़ी ?

यदि सीएमओ द्वारा अवकाश के समय कोई कार्य किया जा रहा था तो पत्रकार को शालीनतापूर्वक भी बताया जा सकता था उनके साथ अभद्रता का व्यवहार क्यों किया गया ?

 रात्रि 11 बजे हो रहे विवादों के कारण नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा की छवि धूमिल हो रही है। इस प्रकार का माहौल बनाये जाने के कारण शहर की जनता में डर और आक्रोश हो गया हैं इन सभी के कारण शासन प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से  कहां कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग नगर पालिका पार्षदों के द्वारा की गई ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन नगर पालिका उपाध्यक्ष स्वाति शैलेंद्र गौर, पार्षद ईश्वर जमीदार, पार्षद दीपक बाथव, पार्षद श्रीमती अखिलेश चौकसे, पार्षद सरिता प्रदीप अग्रवाल, पार्षद गीताबाई तुलसीराम कुशवाहा, पार्षद दुर्गेश उईके, पार्षद किरण शिव राठौर, पार्षद प्रशांत यादव ने  ज्ञापन में हस्ताक्षर किये ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post