श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर शक्तिधाम में श्री शतचंडी महायज्ञ 50 वें वर्ष में भव्यता के साथ आयोजित होगा
इटारसी। शहर का प्राचीन मंदिर श्री श्री बूढ़ी माता शक्तिधाम में 6 फरवरी से 12 फरवरी तक श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। 7 दिवसीय महायज्ञ की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर आज मंदिर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंदिर परिसर स्थित भवन में की गई।बैठक में आये सभी समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने 50 वें वर्ष में श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किस तरह हो उसको लेकर सुझाव दिये गये।
इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने कहा कि इस वर्ष 50 वें वर्ष में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा है।मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर शर्मा के अथक प्रयासों से प्रतिवर्ष श्री बूढ़ी माता मंदिर पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन बेहतर तरीके से किया जा रहा है।प्रतिवर्ष श्री शतचंडी महायज्ञ में व्यवस्थाएं बड़ाई जा रही है।इस वर्ष शतचंडी महायज्ञ 50 वें वर्ष में भव्यता के साथ मनाया जायेगा।जिसको लेकर सभी समिति सदस्यों को महत्वपूर्व अलग अलग जिम्मेदारी सौपी गई है।सबसे पहली जिम्मेदारी गुरुनानक दाल मील के समीप काली दरबार से निकलने वाली शोभायात्रा की है।जिसकी समस्त जिम्मेदारी क्षितिज भावसार को सौपी गई है।इसके अलावा सातों दिनों की यज्ञ की जिम्मेदारी जसबीर छाबड़ा को सयोजक बनाकर दी गई है।श्रीमद भागवत कथा की व्यवस्था की जिम्मेदारी घासीराम मालवीय,राजू बत्रा एवं क्षितिज भावसार को दी गई है।भंडारा बनाने की जिम्मेदारी गुरुद्वारा गुरूसिंग सभा लंगर समिति को दी गई है। निशुल्क भंडारा वितरण की प्रमुख जिम्मेदारी राकेश जाधव,बबलू राजवंशी को सौपी गई।वही महिला को वितरण की जिम्मेदारी मंजू ठाकुर,श्रीमती गीता पटेल के साथ अन्य महिलाओं को सौपी गई है।वही भंडारा वितरण में इनका भी सहयोग रहेगा।जिसमे
गुरुद्वारा गुरूसिंग सभा लंगर समिति द्वारा भंडारा वितरण में अपनी सेवा दी जायेगी।जिसमे बिट्टू मामा,देवेंद्र(कर्नल),सतपाल सिंह,विचित्र सिंह,गोलू कुरंगा, चिप्पू भाटिया,रिशू छाबड़ा,हन्नी छाबड़ा,रिक्की सलूजा,गोलू भाटिया सहित अन्य सेवादार रहेंगे।प्रचार समिति की जिम्मेदारी शेलेन्र्द दुबे,मनजीत कलोसिया,मेला समिति की जिम्मेदारी दीपक अठोत्रा एवं मुन्ना भाई को दी गई है।कूपन से प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी ,अशोक खंडेलवाल,पप्पू सेठी, शरद गुप्ता,राजेश सूद,अंशुल अग्रवाल एवं मनोज सोनी को सौपी गई है। वही भंडारे का वितरण में अपना योगदान द्वारकाधीश युवा मंडल के विपिन चांडक,अर्पण महेश्वरी,संजीव मालवीय देगे।वही सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मंदिर की साज सज्जा की जिम्मेदारी सतीष सिंह एवं जयमल सिंह (गुड्डा) को सौपी गई है।वही श्री शतचंडी महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन की पार्किंग निःशुल्क रखी है।पार्किंग के लिये दो कर्मचारियों को मंदिर समिति द्वारा रखा जायेगा, जिसके वेतन का भुगतान मंदिर समिति करेगी।इसके अलावा सातों दिनों में ब्राह्मण भोजन की जिम्मेदारी कृष्णकांत चोरे, दुर्गा देवहरे एवं राजेश अग्रवाल को सौपी गई है।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चोरे ने कहा कि नगरपालिका द्वारा शतचंडी महायज्ञ में सहयोग दिया जायेगा।प्रतिदिन सफाई व्यवस्था के लेकर अन्य व्यवस्था नगरपालिका द्वारा कराई जायेगी।इस अवसर पर पत्रकार प्रमोद पगारे ने कहा कि मेरा परिवार लंबे समय से श्री बूढ़ी माता मंदिर से जुड़ा हुआ है।जब इस स्थान पर कुछ नही था तब से हम यह आ रहे है।हमारे द्वारा एक किताब प्रकाशित की जा रही है।जिसमे श्री बूढ़ी माता का पूरा इतिहास है।क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा की मंदिर के निर्माण में बहुत महत्वपूर्व योगदान है।उन्ही के प्रयासों के कारण हम भव्य मंदिर देख रहे है। इस अवसर पर समाजसेवी टीटू सलूजा, दीपू अग्रवाल हरप्रीत छाबड़ा,विपिन चांडक,गोपाल शर्मा,शुभम,अंत मे नगरपालिका स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव द्वारा बैठक में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।