मीनल देशमुख ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया
तवा नगर । इटारसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तवा नगर में कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी मीनल पिता सुरेश देशमुख ने 91% अंक प्राप्त कर -छात्रा वर्ग में शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया
उल्लेखनीय है मीनल ने गणित में 99 हिंदी में 93 इंग्लिश में 83 संस्कृत में 89 साइंस में 82 सोशल साइंस में 89 अंक प्राप्त किया साला परिवार सहित परिजन ईस्ट मित्र शुभ चिंतकों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
Tags:
समाचार