सरस्वती शिशु मंदिर, इटारसी के छात्र लक्ष्य पटवा बने 10th टॉपर
इटारसी । सरस्वती शिशु मंदिर, इटारसी के छात्र लक्ष्य पटवा बने 10th टॉपर। विद्यालय संचालन समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि लक्ष्य ने 500 में से 478 अंक प्राप्त किये हैं।
हिंदी में 95, अंग्रेज़ी में 88, संस्कृत में 100, मैथ्स में 99, विज्ञान में 87, सोशल साइंस 96 अंक प्राप्त करने वाले लक्ष्य पटवा का शिक्षण कक्षा नर्सरी से ही सरस्वती शिशु मंदिर, मालवीयगंज इटारसी में हुआ है। महर्षिनगर निवासी लक्ष्य के पिता श्री राकेश कुमार पटवा का बहुत छोटा सा मनिहारी का व्यवसाय है माताजी सरोज पटवा गृहिणी हैं। लक्ष्य ने अपने विद्यालय और मातापिता का आभार व्यक्त करते हुये अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है।
उल्लेखनीय है कि सरस्वती शिशु मंदिर में प्रतिवर्ष मेधावी विद्यार्थी बोर्ड कक्षाओं में नगर, जिले अथवा प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करते हैं।