ad

सामुहिक कन्यादान बहुत बड़ा आयोजन , इसमें सभी की भावनाएं जुड़ी है : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा


 

सामुहिक कन्यादान  बहुत बड़ा आयोजन , इसमें सभी की भावनाएं जुड़ी है : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा

जीवन को ऊपर उठाने के लिए  बहुत योजनाएं चल रही जिसमें कन्या विवाह योजना महत्वपूर्ण है  : प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा एवं प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया बैहपूर सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्मिलित हुए - 76 जोड़े का सामुहिक विवाह संपन्न

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बेहपुर में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं जिले की प्रभारी मंत्री तथा महिला बाल विकास विभाग की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया संत श्री रोटीराम जी महाराज कदम आश्रम, गौशाला, बेहपुर, चांदीखेडी, खजुरिया सारंग के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सामूहिक कन्यादान विवाह सम्मेलन में शामिल नव युगल 76 जोड़ो को शुभकामनाएं प्रदान की। 

कार्यक्रम के दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद तीर्थ महाराज ,सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, पूर्व विधायक श्री राजेंद्रसिंह सिसोदिया, संत श्री, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। 

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। जन भागीदारी से जुड़ा हुआ इस तरह का पहला और सबसे बड़ा आयोजन है। ऐसे आयोजन में सभी की भावनाएं जुड़ी है। कन्यादान एक बहुत बड़ा दान होता है। सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। वर-वधु एवं परिवार वालों को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को कई प्रदेशों ने अपनाया है। इस योजना के माध्यम से समय और धन दोनों की बचत होती हैं। इस दौरान बेहपुर में मांगलिक भवन बनाने की घोषणा की। 

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने रोटीराम महाराज की भूमि को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि यहा पर आना हम सभी का सौभाग्य है। सभी लोग गौ माता के महत्व को समझें और गौ माता की पूजा करें। उन्होंने सभी वर वधु को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। सभी का जीवन खुशियों से भरपूर हो। दांपत्य जीवन सुखमय हो। 

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि आज आनंद का उत्सव है। यह क्षेत्र सत्संग की भूमि है। गौ संरक्षण की भूमि है। सनातन से जुड़े हुए सभी लोग हैं। सभी को बधाई और शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में सभी जोड़ों को 49-49 हजार रुपए की कन्या विवाह सहायता योजना का लाभ प्रदान किया गया।

संत रोटीराम महाराज गौशाला एवं ग्राम बेहपुर कदम्ब विवाह समिति के बैनर तले निःशुल्क सामुहिक विवाह हुआ । शासन सहयोगी बना और एक साथ 76 नव युगल विवाह सूत्र में बंधे । श्री मांगीलाल राठी श्री कृष्णपाल सिंह शक्तावत मूंदेडी श्री पाटीदार जनपद सदस्य श्री बाबूलाल टांक पटेल श्री चेनराम जैन ग्राम पंचायतों के सचिव गौशाला अध्यक्ष मंत्री आदि ने विगत दो माह से कार्ययोजना तैयार की और रविवार 19 जनवरी को सामुहिक विवाह संपन्न हुआ । 

इस अवसर पर भानपुरा पीठ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद तीर्थ विशेष रूप से पधारे और नव युगलों व बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस को आशीर्वाद प्रदान किया । 

सामुहिक विवाह समारोह संचालन मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रजेश जोशी ने किया । आभार पटेल चेनराम जैन मांगीलाल राठी ने माना ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post