ad

स्कूल के वार्षिकोत्सव में पीस पोस्टर्स ड्राइंग प्रतियोगिता के विनर्स को पुरस्कार वितरित


 स्कूल के वार्षिकोत्सव में पीस पोस्टर्स ड्राइंग प्रतियोगिता के विनर्स को पुरस्कार वितरित

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल द्वारा राष्ट्रभारती स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में 20 नवंबर 2024 को आयोजित पीस पोस्टर ड्राइंग कॉम्पिटिशन के विनर्स को पारितोषिक वितरण किया। जिसमें  प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों के साथ ही 2 प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि लायंस इंटरनेशनल के द्वारा विश्व शांति के प्रति स्कूली विद्यार्थियों में जागरूकता के उद्देश्य से प्रति वर्ष पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें नियमानुसार 11,12,13 वर्ष की उम्र के बच्चे प्रतिभागी हो सकते हैं, इसी क्रम में इस वर्ष लायंस क्लब इटारसी कपल के द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन मनीष शाह, पूर्व गवर्नर लायन एमजेएफ लायन अनिल झा, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन रेखा पटेल के मार्गदर्शन और अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से 20 नवंबर 2024 को राष्ट्रभारती हायर सैकंड्री स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस वर्ष की थीम श्चद्गड्डष्द्ग 2द्बह्लद्धशह्वह्ल द्यद्बद्वद्बह्ल पर 80 से अधिक बच्चों ने बहुत ही सुंदर और आकर्षित विभिन्न रंगों का समावेश करते हुए ड्राइंग बनाई। प्रतियोगिता के दिन सभी बच्चों को प्राइज दिया गया था और विजेताओं को आज सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल, सचिव लायन शिल्पी सराठे, लायन संजय अग्रवाल, लायन डॉ राकेश बत्रा, लायन डॉ विजयंत बड़कुल, लायन डॉ अभिषेक सोनी आदि उपस्थित रहे। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती आरती जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post