रामनिवास पाठक जिला अध्यक्ष केशव मिश्रा महामंत्री एवं विकास गौतम कोषाध्यक्ष बने
ग्वालियर-- भृगु (भार्गव)ब्राह्मण समाज की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर गत दिवस गुढा गुढी का नाका स्थित सामुदायिक भवन में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई ,बैठक में रामनिवास पाठक जिला अध्यक्ष ,केशव चंद्र मिश्रा महामंत्री एवं विकास गौतम को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया , मीडिया प्रभारी अजय दुबे से मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह इसी माह आयोजित किया जाएगा, शपथ ग्रहण समारोह में संत गण एवं वरिष्ठ मागदर्शक , समाजसेवी खास तौर से मौजूद रहेंगे,साधारण सभा की बैठक अनिल भार्गव, अनिता भार्गव ,डबरा इकाई के अध्यक्ष संजीव चौधरी की मौजूदगी में आयोजित की गई बैठक में खास तौर से महेंद्र चौधरी ,मधु भार्गव ,दिनेश शर्मा (दुल्लपुर) अविनाश मिश्रा ,कालीचरण गौतम सुनील शर्मा, नीरज गौतम,, अजय दुबे, नरेश तिवारी रामबाबू खड्डर ,शैलेंद्र भार्गव ,मुन्ना शर्मा , सुरेश भार्गव ,रामाधार चौधरी, सौरभ शर्मा मौजूद रहे।
प्रेषक
मुकेश तिवारी
वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर