स्वामी विवेकानंद जयंती पर किया सेवा भारती ने संगोष्ठी का आयोजन
इटारसी । सेवा भारती मध्य भारत प्रांत के युवा आयाम द्वारा स्वामी विवेकानंद संगोष्ठी का आयोजन श्री टैगोर विद्या मंदिर इटारसी में किया गया संगोष्ठी में सर्वप्रथम भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ! कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कमलेश गौर ने स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत कराया ! और बताया कि किस प्रकार उनकी दी गई शिक्षा को अपना कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं तथा उनके जीवन की कुछ कहानियों पर प्रकाश डाला ! उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने कहा था जागो उठो और तब तक चलते रहो जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो! वे सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं इसीलिए उनके जन्म दिवस को संपूर्ण भारतवर्ष में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है !
कार्यक्रम मैं छात्र-छात्राओं को सेवा भारती के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की एक फिल्म दिखाई गई, जिससे छात्र-छात्राओं को ज्ञात हो की सेवा भारती शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है! कार्यक्रम के अगले चरण में प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं से स्वामी जी के जीवन से संबंधित प्रश्न पूछे गए एवं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया !
कु काजल चौधरी द्वारा स्वामी विवेकानंद पर एकल गीत सुनाया गया! कार्यक्रम में भोपाल से पधारे युवा आयाम के प्रांत संयोजक संकल्प दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को युवा आयाम एवं सेवा भारती के कार्यों से परिचित कराया तथा सेवा भाव की प्रेरणा दी! श्री दीक्षित जी ने बताया कि शीघ्र ही युवा आयाम द्वारा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं उन्हें भी समाज सेवा से जोड़ने के लिए भोपाल में शीघ्र ही एक शिविर का आयोजन किया जाएगा !
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल, सेवा भारती के विभाग संयोजक सुरेंद्र कुमार मिश्रा, युवा आयाम के जिला संयोजक आशीष भदौरिया , नगर सचिव गौरव मित्तल, नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल , देवेंद्र राठौर एवं धुरपन छात्रावास के कोषाध्यक्ष प्रकाश ताम्रकार, जिला पूर्णकालिक देवेंद्र धुर्वे उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। आभार प्रदर्शन श्री टैगोर स्कूल की प्राचार्य रेनू दीक्षित द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दीपा राजपूत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टाफ एवं 250 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।