ad

भीलटदेव प्राकृतिक स्थल पर हुई SVM की स्पोर्ट्स मीट सम्पन्न


 

भीलटदेव प्राकृतिक स्थल पर हुई SVM की स्पोर्ट्स मीट सम्पन्न

इटारसी । न्यास काॅलोनी स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल साईं विद्धा मंदिर के कक्षा पहली से आठवीं के करीब 300 सैंकड़ा बच्चों ने सिवनी के पास स्थित प्रसिद्ध प्राकृतिक क्षेत्र भीलट देव का भ्रमण किया और विशेष रूप से यहां सम्पन्न हुई वर्ष 2024-25 की स्पोर्ट्स मीट।

इस अवसर पर स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि चार बसों से बच्चों का उत्साहपूर्ण दल सुबह 8.30 बजे रवाना हुआ और 9.30 पर स्थल पर पहुंचकर शुरू की विभिन्न खेल प्रतियोगिताऐं जिनमें गेम ऑफ मेकिंग रिवर्स चैन,सिट बिफोर योर बडी सिट,

कैटरपिलर रेस,डू नाट टच द कोन्स विथ बाॅल,बर्स्ट योर बैलून टू विन, ह्यूमन लव विथ वाइल्ड एनिमल्स,चैकबोर्ड्स फाॅर फिजिकल मूवमेण्ट,सेक हर्डल रेस,डिस्पोजेबल आल्सो बेलेंसिंग थिंग्स,जिकजैक रेस,गेम ऑफ रिंगस एण्ड बाॅटल्स जैसे रोचक खेलों का समावेश किया गया था।

स्पोट्स मीट प्रमुख मनीषा गिरोटिया ने बताया कि सभी प्रतिभागी विद्धार्थियों को स्कूल के वार्षिक पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रमाणपत्र व विजेताओं को मेडिल्स प्रदान किये जायेंगे।

इस एक्सकर्शन टूर व स्पोर्ट्स मीट के आयोजन में सभी स्कूल स्टाॅफ के शिक्षकों व कर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा।संचालक ने बताया कि इन आयोजनों से बच्चों के तार्किक बौद्धिक विकास के साथ साथ मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है।विद्धार्थियों का मनोरंजन होता है वो तनाव रहित होते हैं शिक्षकों के साथ उनका सौहाद्र बढ़ता है और विद्धार्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा।और इन सबके सामंजस्य से वो आने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में खुदको सहज कर पाते हैं। 

         

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post