कृषक प्रशिक्षण व कार्यशाला संपन्न : अश्वगंधा की खेती के लिए किया प्रेरित
ग्वालियर ।स्टेट मेडिकल प्लांट बोर्ड मुख्यालय भोपाल के तत्वावधान में ग्वालियर जिला आयुष कार्यालय के द्वारा अश्वगंधा का प्रचार प्रदान करने के लिए कृषक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया वहीं किसानों को अश्वगंधा की खेती के प्रति प्रेरित करते हुए उसके उपयोग और लाभ के बारे में बताया गया इस अवसर पर जिला आयुश सरकारी डॉक्टर मंगल सिंह यादव जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर सुमित शर्मा वी उद्यान की विभाग से मानसिक कुशवाहा आदि ने भी कार्यशाला को संबोधित किया सहयोगी टीम में ब्लॉक मॉडल अधिकारी पुरुषोत्तम बाजपेई विशाल सक्सेना नरेंद्र सिंह राजपूत विकास गुप्ता अंकित श्रीवास जसवंत पुजारिया अमित चंदेरिया आकाश गॉड डॉक्टर मोनिका शर्मा डॉक्टर रवि वर्मा आदि मौजूद रहे कृषकों को फोल्डर ब्राउज़र और अश्वगंधा के बीजों का सैंपल तथा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर