ad

कतिया समाज उपसमिति अध्यक्ष नर्मदा पुरम का चुनाव संपन्न


 

कतिया समाज उपसमिति अध्यक्ष नर्मदा पुरम  का चुनाव संपन्न

इटारसी । कामगार कल्याण केन्द्र नर्मदा पुरम होशंगाबाद में कतिया समाज उपसमिति होशंगाबाद पंजीयन क्रमांक 10277 के अध्यक्ष पद हेतु लोकतांत्रिक प्रक्रिया अनुसार चुनाव संपन्न हुआ कार्य क्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे भगवान शिव, मां नर्मदा एवं संतश्रीभूरा भूराभगत जी महाराज की पूजा आरती उपरांत विधिवत अतिथियों का आदर सत्कार पुष्प माला एवं चन्दन तिलक से करते हुए उपस्थित सभी पंजीकृत सदस्यों, सजातीय देव पुरुष एवं मातृशक्ति का क्रमशः फूलमाला और पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया मंचासीन पदाधिकारियों के चुनाव उद्बोधन हुये ।प्रमुख अतिथि श्री रामभरोस जी सूर्यवंश विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप आम्रवंशी, विशिष्ट अतिथि श्री के एल ब्रम्हवंशी के आतिथ्य एवं चुनाव पर्यवेक्षक श्री सीताराम पवार केसला श्री महेश आरसे पिपरिया एवं श्री नारायण पठारिया इटारसी के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ  निर्धारित अवधि में अध्यक्ष पद हेतु मात्र एक ही फ़ार्म श्री मुकुल कांत सोनिया का प्राप्त हुआ अतः उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष पद मनोनीत किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मुकुल कांत सोनिया द्वारा संचालित किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गीत के साथ सानंद पूर्वक किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति जारी *के पी सायलवार जिला मीडिया प्रभारी* जिला नर्मदापुरम कतिया समाज संगठन नर्मदापुरम पंजीयन क्रमांक 10277

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post