ad

श्री कृष्ण योग पीठ के बैनर तले मकर संक्रांति मिलन समारोह संपन्न


  समाज को विकसित करने के लिए संस्कार और समर्पण तथा समन्वय की जरूरत.. महेंद्र सिंह यादव

श्री कृष्ण योग पीठ के बैनर तले मकर संक्रांति मिलन समारोह संपन्न

ग्वालियर। हर इंसान की एक अलग सोच होती है और उसकी अलग ही विचारधारा होती है समाज के जितने भी लोग होते हैं उनकी सोच भी अपने-अपने हिसाब से हुआ करती है जबकि हमें अपने राजनीतिक कैरियर में भी राष्ट्र विचारधारा से कम करें और पर्यावरण जल ऊर्जा के संरक्षण पर कदम उठाएं जिससे भविष्य में गंभीर संकटों से बचा जा सके। इसके साथ ही हमें अपने देश को राज्य को एवं अपने-अपने क्षेत्र के समाज को विकसित करने के लिए कुरूति संस्कार समर्पण और समन्वय से काम करने की जरूरत है यह बात रविवार को मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह यादव ने मकर संक्रांति मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही। भाजपा नेता श्री यादव ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में जरूरत पड़ने पर चुनाव भी लड़ा जाता है कभी हार होती है तो कभी जीत मिलती है लेकिन इससे  गिले शिकवे न पालें और ना पालने दें क्योंकि यह इस क्षेत्र में तो होता ही रहता है।

बल्कि राष्ट्रगीत में चिंतन करें और सरकारी मशीनरी को साथ लेकर विकास में जुट जाएं संस्कार और समर्पण दोनों की ही जरूरत है समर्पण केवल पैसे से ही नहीं होता बल्कि तन-मन से भी होता है। 

क्या बता दें कि यह कार्यक्रम कार्यक्रम श्री कृष्ण योगपीठ गोविंद मठ वृंदावन संस्था मुरार बड़ा गांव के द्वारा खुरई स्थित कृष्ण मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया था जिसके संयोजक सोनू बघेल व कार्यक्रम के अध्यक्ष सोनू यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मकर संक्रांति मिलन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर निगम पूर्व सभापति गंगाराम बघेल उर्फ बाबा ने कहा कि आज वर्तमान में नशा का कारोबार बढ़ रहा है और जिस कई घर बर्बाद हो चुके हैं साथ ही युवाओं पर गलत असर पड़ रहा है इस दिशा में भी हम सबको प्रयास करने चाहिए जब तक हम अपने समाज की बुराइयों को दूर नहीं करेंगे तब तक एक राष्ट्र को शिखर तक नहीं पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई कुर्तियां पर भी गहरी छाप छोड़ते हुए सर गर्वित विचार व्यक्त किया। 

इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर ने कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए एक समाज को अच्छी दिशा देने के लिए यह सब बहुत जरूरी है इसीलिए अनादि काल से होली मिलन समारोह दीपावली मिलन समारोह आदि होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी का एक समाज से भला नहीं हो सकता हमें सबको मिलजुल कर आगे बढ़ाना है। जात पात के बंटवारे से दूर होकर अनेकता में एकता के लिए काम करना है उन्होंने जय जवान और जय किसान पर भी अपनी मोहर लगाते हुए कहा कि यह दोनों का ही सम्मान होते रहना चाहिए। 

इस कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता वह डा पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह राजपूत राजेश महोबिया वासुदेव शर्मा काका जी मंगल सिंह देवेंद्र गुर्जर कोक सिंह भोपाल से स यादव आदि ने भी समाज को एकता में परोन के लिए अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सुरेश यादव ने किया जबकि आभार व्यक्त बेहट के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुर्जर ने किया। कार्यक्रम के अंत में सर्व समाज के मौजूद सभी लोगों ने मंगोड़े एवं गजक का आनंद लेकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

प्रेषक

मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post