ad

"इंडिया का डांस पावर 2" में नुपुर कश्यप को बेस्ट डांस कोरियोग्राफर एवॉर्ड से सम्मानित


 "इंडिया का डांस पावर 2" में नुपुर कश्यप को बेस्ट डांस कोरियोग्राफर एवॉर्ड से सम्मानित

इटारसी । मध्य प्रदेश के इटारसी की रहने वाली मशहूर कोरियोग्राफर नुपुर कश्यप को भारत के सबसे बड़े डांस टीवी रियलिटी शो "इंडिया का डांस पावर 2" के प्रतिष्ठित ICONIC Award Show 2025 में Best Dance Choreographer Award से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बॉलीवुड के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मास्टर मरज़ी पेस्टनजी, डांस गुरु मैक मुकेश और इंडिया डांस पावर द्वारा प्रदान किया गया।

नुपुर कश्यप, जो इटारसी की नुपुर डांस एकेडमी की संस्थापक हैं, पिछले कई वर्षों से डांस को एक नई पहचान दिला रही हैं। उनकी डांस एकेडमी पुरानी इटारसी में स्थित है, जहाँ वे सैकड़ों छात्रों को नृत्य सिखाकर नए टैलेंट को निखारने का कार्य कर रही हैं। उनकी इस सफलता ने पूरे इटारसी और मध्य प्रदेश को गर्व महसूस कराया है।

जल्द होगा 9XM चैनल पर प्रसारण

इस प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो को जल्द ही 9XM चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा, जिससे दर्शक इस भव्य आयोजन को देख सकेंगे और नुपुर कश्यप की इस बड़ी उपलब्धि का साक्षी बन सकेंगे।

नुपुर कश्यप ने जताया आभार

इस सम्मान को लेकर नुपुर कश्यप ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व और खुशी का क्षण है। मैं अपने माता-पिता, परिवार, दोस्त और अपने सभी स्टूडेंट्स का दिल से आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। यह अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी का है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मेरा समर्थन किया।"

नुपुर कश्यप की यह उपलब्धि डांस की दुनिया में एक प्रेरणादायक कहानी बनेगी और नए कलाकारों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post