ad

ग्वालियर की कराते खिलाड़ी विधि,स्मिति,शैली और प्रियांक ने स्टेट कराते चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल


 

ग्वालियर की कराते खिलाड़ी विधि,स्मिति,शैली और प्रियांक ने स्टेट कराते चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

ग्वालियर | एम पी स्पोर्ट्स कराते एसोसियेशन द्वारा इन्दौर में अंङर 21 एंड सीनियर कराते चैंपियनशिप  का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता में ग्वालियर के कराते खिलाड़ियों ने विशेष लड़कियों ने अपने शानदार प्रदर्शन कर ग्वालियर को एकबार फिर गौरवान्वित किया है।

कराते-डो  एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के प्रभारी सचिव सेंसेई सन्तोष पाण्डेय ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस स्टेट चैंपियनशिप के सभी स्वर्ण पदक विजेताओं को सभी अंतर्राष्ट्रीय कराते फेडरेशनों से संबद्धता प्राप्त कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन ' KIO' के द्वारा आगामी 27,28 एवं 29 मार्च को हैदराबाद में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया KIO अंडर 21 और सीनियर कराते चैंपियनशिप में खेलने हेतु अपनी दावेदारी पक्की  कर ली है | 

खिलाड़ियों की इस सफलता पर कराते-डो  एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय व उपाध्यक्ष डॉ आदित्य भदौरिया ने सभी खिलाड़ियों के साथ उनके प्रशिक्षकों सेंसेई सतीश राजे, नवीन भिंडिया, धर्मेंद्र नागले, शिखरचंद, राकेश गोस्वामी अमित यादव को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में भी ग्वालियर को गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया ।

प्रतियोगिता में विधि शर्मा- 1स्वर्ण और 1कांस्य, स्मृति भानु- 1 स्वर्ण और 1 कांस्य, शेली गोले-  1 स्वर्ण, नंदिनी दीक्षित- 1 रजत पदक, प्रियंक 2 गोल्ड,अमन उस्मानी 1 ब्रॉन्ज, प्रियांक भदौरिया- 1 स्वर्ण पदक हासिल किया!।

प्रेषक 

मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post