आरिणी प्रेमोत्सव स्नेहानंद के साथ संपन्न
भोपाल । शाहपुरा लेक के नैसर्गिक रमणीय वातावरण में आरिणी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आरिणी प्रेमोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सामूहिक सरस्वती वंदना से हुई। स्वागत वक्तव्य संस्था अध्यक्ष डॉ मीनू पांडेय नयन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सरस संचालन कीर्ति श्रीवास्तव द्वारा किया गया और आभार व्यक्त किया मधूलिका सक्सेना मधुआलोक ने। इस समारोह में सभी ने लाल रंग के परिधान धारण किये थे और सभी ने कानों में हृदय की आकृति वाले लाल कुंडल धारण किये थे। वसंत के इस पावन माह में जब चारों ओर हरियाली छाई हुई है और प्रकृति की रमणीयता स्वयं ही सृजनात्मकता को बड़ा देती है तो ऐसे में कवि हृदय से नेह की कूक अपने आप ही निकल उठती है और यह हूक और कूक जब शब्दों का आकार ले लेती है तो बनती है श्रृंगार की कविता, यह मिलन भी हो सकता है और विछोह भी। और जब स्नेहिल भावनाओं का आवेग मन को झंकृत कर देता है तो याद आ जाती है मनमीत की मोहक मुस्कान और सम्मोहित करता संपूर्ण व्यक्तित्व। ऐसे में प्रतीत होता है, कि नदियाँ, वृक्ष, पशु पक्षी सभी अपने अपने प्रियवर के संग आत्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे हैं। ऐसी ही अनुभूति हम सभी को हुई, जब इस कविता रूपी नदी में हमने डुबकी लगायी। इस प्रेमोत्सव की अध्यक्षता की डाॅ रंजना शर्मा ने, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं सुनीता शर्मा सिद्धि और विशिष्ट अतिथि थीं कमल चंद्रा। कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ। प्रथम सत्र में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया और स्वल्पाहार के बाद द्वितीय सत्र में विभिन्न प्रेम गीतों पर सभी साहित्यकार बहनों ने रील बनाई।