तीन दिवसीय राष्ट्रीय रग्बी फ़ुटबॉल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन
ग्वालियर। जिला रग्बी फुटबॉल संगठन ग्वालियर के द्वारा ग्वालियर में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय रग्बी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया है इसके उद्घाटन मे मुख्य अतिथि के रूप में मीनाक्षी सिंह डायरेक्टर दिल्ली पब्लिक एकेडमी रही। एवं अध्यक्षता जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय ने की, विशेष अतिथि के रूप में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर संदीप यादव, राजेन्द्र मुदगल एवं विभिन्न जिलों से आए हुए 40 खिलाड़ी उपस्थित रहे।इस आयोजन में पूर्व चयनित खिलाड़ियों को तीन दिवसीय रग्बी अभ्यास लक्ष्मीबाई कालोनी कम्युनिटी हाँल मैदान में कराया जाएगा। उसके बाद ग्वालियर में आयोजित होने वाली सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। सब जूनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता बालिका 11 एवं 12 फरवरी और बालक 15 एवं 16 फरवरी को राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित होगी इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन के द्वारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में यहां रग्बी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । सम्पन्न हुए अभ्यास कार्यक्रम का आभार जिला रघुवीर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भूपेंद्रकांत ने किया।
प्रेषक
मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार