भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा होली मिलन एवं अधिष्ठापन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया
पिलखुवा । भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा के तत्वाधान में होली मिलन एवं अधिष्ठापन समारोह बड़े धूमधाम से फूड वैली होटल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गीत से आरंभ हुआ । उसके पश्चात सभी सदस्य तंबोला खेल से मनोरंजन कर सभी बहुत प्रसन्न हुए। सृष्टि शाखा की सभी सदस्यों राधा कृष्ण के गीतों पर नृत्य कर भाव विभोर हो गए। राधा कृष्ण के नृत्य पर बाहर से आए कलाकारों ने जमकर नृत्य किया साथ-साथ सभी महिलाओं व बच्चों ने भी नृत्य कर कार्यक्रम को बहुत ऊंचाइयां प्रदान की कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा व प्रांतीय मार्गदर्शक पंकज सक्सेना, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती मुक्ता अग्रवाल ने कार्यक्रम को बहुत सराहा वर्ष 2025 _26 के लिए मनोनीत पदाधिकारीयों को पद व गोपनीयता की शपथ प्रांतीय महामंत्री कवित बंसल ने दिलाई। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सृष्टि शाखा की मार्गदर्शक बीना गोयल ने किया। होली मिलन महोत्सव पर वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार व शाखा संरक्षक कवि अशोक गोयल ने होली पर अपने मुक्तक , व रचना से सभी को रोमांचित कर दिया संपूर्ण हल तालिया से गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न स्वरूप में सज कर आए जिनका स्वरूप देखते ही बनता था। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत संस्था की अध्यक्ष शशि गुप्ता, सचिव अलका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्वेता गोयल , महिला संयोजिका हिमानी बंसल व श्वेता बंसल ने किया। सृष्टि शाखा के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।