सनाढ्य ब्राह्मण सभा की बैठक संपन्न
इटारसी । सनाढ्य ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक सभा के सहसचिव विनय मिश्रा के न्यास कॉलोनी स्थित आवास पर संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता पं जे पी शर्मा ने की।
माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों पं शिवनारायण बुधौलिया पं राजेश तिवारी पं महादेव प्रसाद शर्मा पं दिनेश स्थापक पं सुनील मिश्रा को जन्म दिवस की बधाई दी गई।
पं शिवनारायण बुधोलिया ने अपनी एक माह की तीर्थयात्रा भ्रमण किये तीर्थ स्थलों का वर्णन किया।
जिला सर्व ब्राह्मण अध्यक्ष पं जितेंद्र ओझा से भेंट कर कर चाणक्य चौक स्थापना कार्य पर चर्चा करने पर सहमति बनी।
सभा का होली मिलन समारोह 23 मार्च को आयोजित किये जाने पर सहमति बनी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पं शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभा की सामाजिक गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं इसकी गति को यथावत बनाए रखने की बात कही।
बैठक का संचालन अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने किया एवं आभार सह सचिव पं विनय मिश्रा ने जताया।
बैठक को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में आशा मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
बैठक में शिवनारायण बुधोलिया, घनश्याम शर्मा जयंत शर्मा आशुतोष दुबे राजकुमार दुबे ब्रजकिशोर शर्मा महेंद्र पचौरी सीके शर्मा मुकेश मिश्रा विनय मिश्रा की उपस्थिति रही।