ad

आई पी एस श्री मनीष शंकर शर्मा का हुआ निधन : जेष्ठ सुपुत्र ने दी मुखाग्नि



आई पी एस श्री मनीष शंकर शर्मा का हुआ निधन : जेष्ठ सुपुत्र ने दी मुखाग्नि

नर्मदापुरम । (प्रमोद पगारे ) नर्मदा पुरम पावन नगरी के रईस सेठ नन्हेंलाल घासीराम की हवेली का तेजोमय सूर्य समय के पूर्व ही अस्त हो गया। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्य सचिव श्री कृपा शंकर शर्मा के जेष्ठ सुपुत्र आई पी एस श्री मनीष शंकर शर्मा के साकेतवास की। पिछले दो सप्ताह पूर्व ही राज्य सरकार के द्वारा उनका प्रमोशन करते हुए स्पेशल डी जी रैंक प्रदान की थी। पिछले दिनों वे दिल्ली गए थे अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराने। परंतु विधाता को कुछ और ही मंजूर था अब वह हमारे बीच नहीं रहे। शांत और अनुशासित तथा अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने वाले आईपीएस मनीष शंकर शर्मा ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे उनकी बाक पटुता के लोग कायल थे। उन्होंने हिंदुस्तान के अलावा भारत सरकार की ओर से कई देशों में एक सक्षम आईपीएस के रूप में अपनी सेवाएं। अमेरिका के शहर में एक दिन उनके नाम से मनाया गया अपने पिता से मिली विरासत को उन्होंने अपनी पूंजी बनाया यही कारण रहा की मध्य प्रदेश पुलिस में उनका सम्मान के साथ सर्वोच्च स्थान था सोमवार को दोपहर 12:00 बजे जब उनकी अंतिम यात्रा भदभदा शांति धाम के लिए रवाना हुई उसके पूर्व पुलिस सम्मान दिया गया मातमी बेंड के साथ उन्हें विशेष पुलिस वाहन में रखा गया। श्री कृपा शंकर शर्मा श्री भवानी शंकर शर्मा श्री गिरजा शंकर शर्मा एवं डॉ सीता शरण शर्मा भाई वैभव शर्मा पीयूष शर्मा अरुण शर्मा एवं सोहागपुर के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी इस दुखद घड़ी में मौजूद थे ।भदभदा विश्राम घाट पर सैकड़ो शुभचिंतकों की उपस्थिति में अंतिम पुलिस सलामी के बाद उनकी चिता को मुखाग्नि  जेष्ठ सुपुत्र के द्वारा दी गई। वे अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती आरती शर्मा पुत्र यशस्वी एवं तेजस्वी को छोड़ गए हैं। भोपाल के अलावा बड़ी संख्या में नर्मदा पुरम जिले के शर्मा परिवार के शुभचिंतक भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण राजनेता प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस बल के अधिकारी शामिल हुए। रईस सेठ नन्हेंलाल घासीराम की हवेली के तेजोमय सूर्य का अवसान इतनी जल्दी होगा कभी किसी ने नहीं सोचा था।

युवा प्रवर्तक परिवार विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।


देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post