ad

तीन जिलों के भूतपूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं मित्रमिलनकार्यक्रम खंडवा में हुआ


 तीन जिलों के भूतपूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं मित्रमिलनकार्यक्रम खंडवा में हुआ

इटारसी । खंडवा बीटीआई से सन 1977 से 79 में 2 वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त कर होशंगाबाद खंडवा एवं देवासजिले की शालाओं‌ में 45 बर्ष पूर्व पदांकित होकर सेवा निवृत्त हुए हुए शिक्षक शिक्षिकाओं का मिलन समारोह खंडवा में संपन्न हुआ।

मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री  माखनलाल दुबे सेवानिवृत्त प्रशिक्षक शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था खंडवा  रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राध्यापक कला जोशी ने की।

कार्यक्रम आयोजन कर्त्ता वंदना पहारे ने मिल समारोह की  प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए।

महेंद्र पुरोहित ने भी अपने विचार रखें। 

ग्रुप सर्जक मदन मोहन चौरे‌ का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं  ने मुख्य अतिथि माखनलाल दुबे को शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित  किया।

सभी 30 साथियों का स्वागत मोती माला पहनाकर किया गया।  

45 वर्ष पश्चात मिलने पर सभी सदस्यों ने अपनी पुरानी स्मृतियों को साझा किया। कुछ चेहरे धुंधले  पड़ गए थे , कुछ पर बुढ़ापे की झलक दिखाई देने लगी थी, कुछ दंतहीन हो गए थे , कुछ सर पर चांद की झलक लेकर आए थे एवं  कुछ कुछ सफेदी पर काला रंग चढ़ा कर भी आए थे।  कार्यक्रम में18 दिवंगत  साथियों को 2 मिनट का मौन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

कार्यक्रम का संचालन बृजलाल यादव ने किया एवं आभार रामगोपाल राठौर ने माना।

मिलन समारोह कार्यक्रम में तीन जिलों के बैच सदस्यों 

1 महेंद्र पुरोहित 2 बी एल खोटे 3 सुरेश साहू 4राजकुमार दुबे 5महेश राजपूत6 पीसी चौधरी  7प्रीतम लाल धुर्वे 8गज्जूलाल काकोरिया9 बीपी जावरे 10खुशियाल मंडलेकर 11राकेश अग्रवाल12रामनारायण किरार1 3बृजलाल यादव14 रामगोपाल राठौर 15रेवाराम ठाकुर16अशोक बरवे17 उम्मेंद सिंह चौधरी18 श्रीमती शीला सुगंधी19 श्रीमती आशा दिक्षित20  श्रीमती सुषमा मालवीय21 साधना गुप्ता  22वंदना पहारे 23 शैला  दुबे  24सुलोचनासोहनी25सुश्री चंचला 26 रंजना शर्मा 27 कला जोशी28 रत्ना पालीवाल29  मदन मोहन चोरे 30गोपाल पालीवाल।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post