100, 200 मीटर दौड़ में गोल्ड लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता मोहम्मद कबीर खान ने
आयुधनगर इटारसी। 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता इंदौर में केंद्रीय विद्यालय आयुधनगर के छात्र मोहम्मद कबीर खान ने 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता वही लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन किया
इस उपलब्धि पर जी एम एके अग्रवाल प्राचार्य मनीष तुली खेल शिक्षिका प्रीति यादव जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के बशारत खान महेंद्र उगले हेमंत अजनेरिया मेघा बंसल सतीश मसाने मनोज बाघमार मुन्ना शर्मा उमेश शर्मा वफात खान पंजाब राव आयुध निर्माणी स्पोर्ट्स क्लब के राजेश रघुवंशी रिसपाल सिंह राजपूत योगेश रमीज खान ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
Tags:
समाचार