सरोकार साझा मंच का मासिक आयोजन हुआ
इंदौर। सरोकार साझा मंच का मासिक आयोजन दिनांक 18 अप्रेल को आशा मुंशी व करुणा प्रजापति की मेजबानी में अभिनव कैफे में संपन्न हुआ |
कार्यक्रम का शुभारम्भ संयोजक महिमा शुक्ला द्वारा कराये गये गेम से हुआ|
' दादी -नानी से सुनी-भूली बिसरी कहानियाँ' और आज उनकी भूमिका पर संगीता चौहान, कविता मेहता,महिमा शुक्ला,गरिमा श्रीवास्तव, निरुपमा त्रिवेदी, हेमा रावत, मृदुला शर्मा, निरुपमा नागर, आशा मुंशी, करुणा प्रजापति और काजल मजूमदार ने अनोखे अंदाज में मजेदार कहानियाँ सुनाकर चर्चा की।
'महिलाओं का आत्मविश्वास से चुनौतियों का सामना' विषय पर | स्वयं अपनी साहसिक जीवन यात्रा 'विषय पर वंदना शर्मा, निर्मला बागोरा , सुरभि शुक्ला, निरुपमा त्रिवेदी, स्वाति प्रजापति ने अपनी जीवन यात्रा विभिन्न विधाओं में प्रस्तुत की |
कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान वन मिनट माइंड गेम भी रखे गये |
अंत में महिमा शुक्ला ने सभी का आभार माना |
Tags:
समाचार