इटारसी। रविवार को युवाम सेवा भारती प्रदेश संयोजक संकल्प जी भाई साहब एवं नर्मदापुरम संभाग प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा जी भाई साहब के निर्देश पर युवाम सेवा भारती नर्मदापुरम की इटारसी इकाई द्वारा विभिन्न स्थानों सूरजगंज ,13 वी लाइन, अटल पार्क ,रेस्ट हाउस , नीमबाढ़ा, गांधी स्टेडियम के आसपास पक्षियों के लिए जल पात्र लगाए गए । ताकि पक्षियों को इस गर्मी के मौसम में पर्याप्त पीने का पानी मिल सके । युवाम सेवा भारती के सदस्यों ने नगरवसियो से अनुरोध किया कि वह अपने घरों की छत एवं अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानो तथा आसपास पक्षियों के पानी पीने के लिए पात्र अवश्य लगावे एवं प्रतिदिन उसमे पानी अवश्य भरे । इस अवसर पर युवाम सेवा भारती जिला संयोजक आशीष भदौरिया, इटारसी नगर संयोजक तुषार कोठारी, इटारसी नगर सहसंयोजक आलोक तिवारी, सहसंयोजक मुकेश साहू, जितेन्द्र राजपूत, रंजीत परदेसी, अभिषेक शर्मा, योगेश तिवारी, अमित चौरे, रमेश जगदेव, दिलीप अहिरवार , ओम प्रकाश साकले एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
Tags:
समाचार