पीपल मोहल्ला में चार स्थानों पर नगरपालिका ने लगाए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वार्ड 6 में कुआं की सफाई कर किया रंग रोगन
इटारसी। जल गंगा संवर्धन अभियान" के तहत, इटारसी नगर पालिका ने शहर में जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से पीपल मोहल्ला में ट्यूबवेल के पास दो वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए हैं। इसके अलावा पीपल मोहल्ला में पानी की टंकी के पास भी दो वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए।
वहीं नगरपालिका परिषद ने वार्ड 06 में मूलचंद मिस्त्री की चाल में मौजूद कुआं की सफाई कराकर रंग रोगन किया।
नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज इसका शुभारंभ किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना सिद्दीकी, जल कार्य विभाग के संजय दुबे, राजा मालवीय सहित अन्य मौजूद थे।
यह किया कार्य:
नगरपालिका ने यहां पर ट्यूबवेल के पास 12 फिट गहराई के गड्ढे खुदवाए हैं और इसमें पत्थर भर दिए है। बरसात का पानी इसके जरिए जमीन में जाएगा।
वर्षा जल संचयन के कई लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:
* भूजल स्तर में वृद्धि
* पानी के बिल में कमी
* पानी की आत्मनिर्भरता
* बाढ़ के खतरे को कम करना
* पानी की गुणवत्ता में सुधार