मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संदर्भ इटारसी पुस्तक का विमोचन किया
इटारसी 5 मई । मुख्यमंत्री निवास भोपाल में मान मुख्यमंत्री डॉ श्री मोहन यादव द्वारा इटारसी के इतिहास पर लिखी गई संदर्भ इटारसी पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक एवं पूर्व मप्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा, पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, पत्रकार भूपेंद्र विश्वकर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि नर्मदापुरम एवं भाजपा नेता महेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, मनोज शर्मा, प्रयाग, सुमित मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ यादव का शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात में नर्मदापुरम एवं इटारसी के विकास संबंधी विभिन्न विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
Tags:
समाचार