गर्मी पर बाल कविता वाचन का आयोजन संपन्न
वाराणसी। काशी साहित्यिक संस्थान द्वारा "गर्मी " विषय पर बाल कविता वाचन का आयोजन किया गया। यह आयोजन गूगल मीट पर संपन्न हुआ। इसमें बड़ों के साथ ही साथ बच्चों के द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। जिसमें सभी ने अपनी खूबसूरत कविताओं के द्वारा सभी का मन मोह लिया। इन कविताओं ने बड़ो को उनके बचपन की याद दिला दी। कुछ कविताओं ने सबके चेहरे पर हँसी ला दी। आयोजन का प्रारंभ राजेश तिवारी द्वारा सरस्वती वन्दना से हुआ। इसमें अक्षांश प्रजापति, ध्वनि केड़िया,श्रेया प्रजापति,करण यादव, उदय,श्रद्धा,आदर्श कुमार, अर्शमून हैदर,दिलखुश, आयुष, आलोक पवार, दिव्यांश प्रजापति,सौम्या चौरसिया, तानिया, परी राजपूत , एकता मिश्रा,नाफिया खान,सृष्टि, पल्लवी,अभिमन्यु,अयांश, पार्थ, ओम प्रजापति,अक्षांश, अमन, अन्नया, व आयुष शर्मा सम्मिलित रहे तथा बड़े रचनाकारों में प्रभात पटेल, राजेश तिवारी मक्खन, ममता तिवारी, साधना छिरोल्या,किरन अग्रवाल, सुनीता सिंह, शिशिर देसाई ने इस आयोजन में भाग लिया ,उनकी सुन्दर रचनाओं ने सबका मन मोह लिया।
ललिता जी, केयूरिका जी, वन्दना ने संयुक्त रूप से मंच का संचालन किया। हमारे संस्थान की वरिष्ठ कवयित्री और संरक्षिका ममता तिवारी द्वारा सुखद कविता वाचन किया गया व बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
अंत में काशी साहित्यिक संस्थान ट्रस्ट की संस्थापिका सुनीता जौहरी ने सबकी ,बच्चों से लेकर बड़ों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सबका उत्साहवर्धन किया और सबके संचालन की उन्होंने बहुत तारीफ की और इसके अलावा उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर दिया उन्होंने ऐसी गर्मी के मौसम में बच्चों के मन की बात भाँप ली और सबको आगे बढ़ने का एक सुंदर अवसर किया काशी साहित्यिक संस्थान ट्रस्ट जो समय-समय पर इसी प्रकार की आयोजन करवाता रहता है और आशा है कि आने वाले समय में अपनी एक अहम भूमिका भी निभाएगा , आयोजन का समापन इस संस्थान की संस्थापिका सुनीता जी की कविता व गायन से हुआ। जिनके अथक प्रयास के द्वारा ही यह सब सम्भव हो पाया।