सनाढ्य ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक श्री शंकर मंदिर में सम्पन्न
इटारसी । सनाढ्य ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक का आयोजन श्री शंकर मंदिर इंगल चाल के सत्संग सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पं बालकिशोर शर्मा ने की।
इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रेरक गीत के समूह गान से मासिक बैठक आरंभ हुई ।
सभा के माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों विजय शर्मा, अरुण शर्मा, कमलेश शर्मा एवं विनय मिश्रा को जन्म दिवस की बधाई देते हुए ,इनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु मय जीवन की कामना की गई।
चाणक्य चौक की स्थापना पर सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।
1 मई के परशुराम जयंती के चल समारोह कार्यक्रम मे सनाढ्य ब्राह्मण समाज के परिजनों की भारी संख्या में उपस्थिति के चलते उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष पं शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभा की विभिन्न सक्रिय गतिविधियों की सराहना करते हुए सदस्यों को साधुवाद दिया।
बैठक में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में सीमावर्ती नागरिकों एवं सेना के जवानों के मारे जाने पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर मौनश्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक का संचालन अध्यक्ष पं राजकुमार दुबे ने एवं आभार पं गोविंद प्रसाद दीक्षित ने व्यक्त किया।
बैठक में सदस्यों जी पी दीक्षित, राजकुमार दुबे, पवन दुबे सु,नील उपाध्याय ,महेंद्र पचोरी शर्मा ,चंद्रकांत शर्मा, शिवनारायण बुधोलिया,सुनील दत्त मिश्रा, राम प्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा ,आशुतोष दुबेकी उपस्थिति रही।।