ad

सीसीटीवी कैमरे घर में जरूर लगवाएं, चोरी की वारदातों से आप छुटकारा पाएं : गौरव सिंह


सीसीटीवी कैमरे घर में जरूर लगवाएं, चोरी की वारदातों से आप छुटकारा पाएं : गौरव सिंह

 बुंदेला टी आई इटारसी का जागरूकता संवाद


इटारसी :  शिवराजपुरी कॉलोनी के आसपास चोरी की  वारदातों से बचने के मद्देनज़र नगर थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने जनसंवाद कार्यक्रम रानी अवंती स्कूल परिसर में किया। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा द्वारा रानी अवंती बाई के चित्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित कर किया।
कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से संवाद करके कहा कि अपने घरों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप लोग सीसीटीवी कैमरे को लगवाएं क्योंकि सीसीटीवी कैमरे के उपयोग से चोरी की घटना को आसानी से पकड़ा जा सकता है एवं अपने घरों या आसपास होने वाले किसी भी अपराध को रोका जा सकता है तथा अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सकता है। क्योंकि पूर्व मे शिवराजपुरी कॉलोनी में होने वाली चोरी की वारदातों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया था। जिसमें कॉलोनीवासी दिनेश यादव की लगभग 2 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी की चोरी की वारदात भी शामिल थीं । इस वारदात को पकड़ने के लिए उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया। वर्मा कॉलोनी में असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों को वेवजह दादागिरी से परेशान करने के खिलाफ उन्होंने कहा कि उन पर जल्द ही दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को सलाह दी की घर से बाहर ज्यादा दिनों के लिए जाते समय अपने सूने घर में नगद रुपए एवं ज्वेलरी ना रखे  सभी लोग बैंक के लाकर मे जमा करके या अपने किसी संबंधी या पड़ोसी को कीमती ज्वेलरी देकर जा सकते हैं। इस दौरान पुरानी इटारसी बीट प्रभारी जी एस रघुवंशी के साथ पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।  हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मदन मोहन वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा राजपूत, जितेंद्र मालवीय, मधुसूदन गौर, संदीप मालवीय, पं सुजीत तिवारी प्रियंका रिछारिया, उषा वर्मा, अनामिका वर्मा, नीतू रामहरिया, अंकिता चौधरी, संध्या चौहान, ममता सोनी, समोता धार्मिक, रिंकी मर्सकोले, अलका राजपूत, कंचना खंडारे, सरिता सोनोने, तमन्ना अहीरवाल, रीना चौहान, अंतिमा मालवीया, अनिल मेहरा, लक्ष्मीनारायण यादव, मयंक रैकवार, राजवीर रैकवार, राकेश सावल्ले, नीरज दुबे, मिथिलेश रघुवंशी, मनोज भाट शामिल रहें ।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post