ad

कायस्थ समाज ने सोमलवाड़ा स्थित मंदिर में भगवान चित्रगुप्त जन्मोत्सव मनाया

कायस्थ समाज ने सोमलवाड़ा स्थित मंदिर में भगवान चित्रगुप्त जन्मोत्सव मनाया


सिवनी मालवा । गंगा सप्तमी के अवसर पर चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस लगभग 200 वर्ष प्राचीन भगवान चित्रगुप्त जी के मंदिर में  अखिल भारतीय कायस्थ परिवार समिति सिवनी मालवा द्वारा मनाया गया।  भगवान का अभिषेक ,कथा, हवन, आरती, भंडारा के उपरांत समाज की महिलाओं ने भजनंजली द्वारा भगवान को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए  इस अवसर सभी ने एक-दूसरे को चित्रगुप्त जन्मोत्सव की बधाई एवम शुभकामनाएं दीं कायस्थ समाज के तहसील अध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव ने सपत्नी मुख्य यजमान बनकर भगवान की विधि-विधान से पूजन-अर्चना की समाज के सभी लोगों ने हवन में आहुति दी इस अवसर पर समाज के संरक्षक विनय खरे ,वीरेंद्र श्रीवास्तव ,लालबहादुर श्रीवास्तव , विपिन खरे ,उमेश गौड़ ,पंकज वर्मा, दीपक गौड़,  दीपिका सक्सेना,ज्योति गौड़, गीतांजलि गौड़,दीप्ति वर्मा, अनन्या खरे, ज्योति श्रीवास्तव आदि सभी महिला पुरुष एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में उपस्थिति दी।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post