महिला बाल विकास के सयुक्त संचालक द्वारा बालिका गृह एवं शिशु गृह का निरीक्षण किया गया
इटारसी । 15 मई 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक हरि कृष्ण शर्मा द्वारा इटारसी स्थित मुस्कान,जीवोदय बालिका गृह और नर्मदूपुरम शिशु गृह का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच संपन्न हुआ।
निरीक्षण के दौरान महोदय ने तीनो संस्थानों में बालिकाओं एवं आश्रितों को प्रदान की जा रही सुविधाओं, भोजन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बालिकाओं और आश्रितों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
संयुक्त संचालक ने संस्थान के कर्मचारियों को बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के प्रति और अधिक संवेदनशील रहने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थानों में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत संयुक्त संचालक महोदय ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों संस्थान जरूरतमंद बच्चों के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने संस्थान प्रबंधन और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार समर्पण भाव से कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की।
इस अबसर संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदा पुरम संभाग नर्मदापुरम श्री हरि कृष्ण शर्मा जी द्वारा उक्त संस्थाओं का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बाल संरक्षण अधिकारी श्री आशु पटेल जी narmadapuram महिला बाल विकास इटारसी से प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला एवं महिला बाल विकास नर्मदा पुरम से श्री सौरभ साहूजी मुस्कान संस्था के मनीष ठाकुर उपस्थित रहे।