100 से अधिक पौधे लगाये : पेड़ जीवन का आधार है- चाकणकर
पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आव्हान *शासकीय उमावि टकसाल और हाईस्कूल हिंदी हुजरात लगाये 100 से अधिक पौधे ग्वालियर। बारिश का मौसम चल रहा है किस मौसम में पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन में हमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। एक पौधा लगाकर उसके पोषण का भी दायित्व लेकर आगे बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर पर्यावरण संरक्षण में हर आमजन मानस की सक्रिय भूमिका रहेगी,यह बात जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने शासकीय उमावि कन्या शिंदे की छावनी, टकसाल शासकीय हाई स्कूल हिंदी हुजरात पर अवलोकन के दौरान विद्यार्थियों से कही, श्री चाकणकर ने कहा कि इस समय एक पेड़ माँ के नाम लगाने का अभियान चल रहा है एक पेड़ मां के नाम’ पहल का सार प्रतीकात्मक रूप से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना है. यह सरल कार्य दोहरे उद्देश्य को पूरा करता है. जीवन को पोषित करने और धरती के स्वास्थ्य में योगदान देने के लिए माताओं की भूमिका का सम्मान करना. पेड़ जीवन का आधार हैं और एक मां की तरह वे अगली पीढ़ी के लिए पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं. इस पहल के माध्यम से, लोग अपनी माताओं के लिए आदर स्वरूप एक पेड़ लगाकर एक स्थायी स्मृति प्रतीक बनाने के साथ ही धरती माता पर पर्यावरण संरक्षण की तत्काल आवश्यकता को भी पूरा कर सकते हैं. श्री चाकणकर ने कहा कि हम जो फल जैसे आम ,जामुन ,चीकू आदि खाते हैं उसे खाने के उनकी गुठलिया सूखा ले और जब भी रेल, बस या अपने वाहन से कहीं जाना हो तो यह रास्ते के किनारे या जंगल में इन बीजो को गाड़ दें अपने आप फलदार पौधे उग आएँगे इससे पूर्व श्री चाकणकर ने जीवन में योग का महत्व बताते हुए ताड़ासन, प्राणायाम तथा हास्यासन भी कराया श्री चाकणकर ने प्राचार्य डॉ. ज्योति सिंह, पंकज परिहार साहित शिक्षक विद्यार्थियों के साथ शासकीय उमावि टकसाल और हाईस्कूल हिंदी हुजरात में 100 से अधिक पौधे लगाये ।