आत्मा का परमात्मा में मिलना ही मोक्ष है - आचार्य अविनाश जी
इटारसी के समीप तवानगर में चल रही है श्रीमद भागवत कथा के षष्ठम दिवस में बिलासपुर से पहुंचे युवा कथा वाचक आचार्य अविनाश तिवारी ने रास पंचाध्याई के माध्यम से श्रोताओं को बताया कि परमात्मा ने गोपियों के संग रास इसलिए रचाया कि गोपी रूपी जीवात्मा का परमात्मा में मिलन हो जाए रास के माध्यम से परमात्मा ने काम को परास्त कर यहां शिक्षा दी कि परमात्मा के भक्तों को काम अपने वशीभूत नहीं कर सकता। अंतिम कथा की रूप में कृष्ण रुक्मणि विवाह की कथा सुनाई ।
कथा के दौरान सर्व धर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष बशारत खान वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार रोहित nage ने व्यास पीठ पर कथा वाचक पंडित अविनाश महाराज बिलासपुर का स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर इटारसी की गायिका गायिका वर्षा चौरे ने सुंदर भजन सुनाए।
इस कथा में बड़ी संख्या में तवानगर के महिला और पुरुष के संग आस पास के गांव के श्रद्धालु बड़ी संख्या में लाभ ले रहे है।।