सद्भाव मंच सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस पर युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि
खंडवा। कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत देश के शूरवीर जांबाज जवानों ने विजय श्री प्राप्त की। इस युद्ध के दौरान भारत के 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1400 के करीब घायल हुए थे। यह बात मालीकुआं स्थित सद्भावना मंच कार्यालय में मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को सद्भावना मंच की ओर से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि स्वरूप कहीं। वही पूर्व डीएसपी आनंद तोमर ने कारगिल युध्द क्षेत्र के अनेक अनुभव नम आँखों से सुनायें। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर सद्भावना मंच के संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, गणेश भावसार, त्रिलोक चौधरी, निर्मल मंगवानी, ओम पिल्ले, कमल नागपाल, एनके दवे, अर्जुन बुंदेला, राजेश पोरपंथ, चंद्रशेखर सोनी, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।