ad

साहित्य उपवन रचनाकार की मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न


 

साहित्य उपवन रचनाकार की मासिक काव्य गोष्ठी  सम्पन्न

आजमगढ़ । साहित्य उपवन रचनाकार की मासिक काव्य गोष्ठी SUR... साधना यमुना विहार दिल्ली में धूमधाम से सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का आगाज सुधा बसोर सौम्या मधुरिम सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार एवं आर डी गौतम ने दिलकश अंदाज में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजवीर सिंह कमल ने की। मंच की शोभा आचार्य अनमोल जी, श्री सुरेन्द्र सिफर एवं श्रीमती कंचन वार्ष्णेय कशिश ने बढ़ाई। इस गोष्ठी में शामिल होने वाले साहित्य के श्रेष्ठ हस्ताक्षर हैं...बेबाक बाराबंकवी, अवधेश कन्नोजिया अद्वैत, डाॅ. रेखा तिवारी, सुधा बसौर सौम्या, कवि आर डी गौतम विनम्र, दिनेश कुमार, प्रवीण गोला, मोनिका मासूम, पुष्पा शर्मा, गोल्डी गीतकार, हुमा खातून देहलवी, आजम हुसैन सहसवानी एवं मंच के अध्यक्ष रोहित रोज। शिरकत करने वाले सभी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ किया और खूब तालियां बटोरी। साहित्य उपवन रचनाकार की व्यवस्थापिका कार्यकारी अध्यक्षा संगीता मिश्रा ने पहले तो तैयारी में जान झोक दी और आज कार्यक्रम की फोटो और वीडियो फेसबुक पटल पर प्रेषित करके सैकड़ों साहित्य प्रेमियों को घर बैठकर ही इस अद्भुत कार्यक्रम का आनंद दिलवाया। इस अवसर पर आचार्य अनमोल जी ने अपनी दो पुस्तकें भी सभी रचनाकारों को भेंट दी। मंच के अध्यक्ष रोहित रोज ने हर प्रतिभागी का उत्साहवर्धन और आभार प्रकट किया। उपवन के अन्य पदाधिकारी जो कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये वे सभी फेसबुक पर कार्यक्रम को देखकर प्रफुल्लित होते रहे और रचनाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे। कार्यक्रम सादगी सभ्यता और शालीनता के परिसर में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि सभी ने बड़े मन व इत्मीनान से पढ़ा और सुना। कार्यक्रम के मध्य में शीतल पानी और अंत में कोल्ड ड्रिंक, समोसे और बालूशाही का सबने आनंद लिया। सभी रचनाकारों ने गोष्ठी के अन्त में कहा कि इस गोष्ठी की यादें बहुत लम्बे समय तक जहन में विचरती रहेंगी। इस कार्यक्रम को केमरे में कैद खुशी बिटिया ने किया जो निसंदेह बधाई की पात्र है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post