ad

सद्भावना मंच व्दारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर किया गया डॉ विरेंद्र लाड को सम्मानित


 सद्भावना मंच व्दारा राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर किया गया डॉ विरेंद्र लाड को सम्मानित

खंडवा। आज सच्चा डॉक्टर वह है, जो मरीज की सेवा करुणा भाव से कर अपने मरीज को इंसान के रूप में देखता है, ना कि केवल बीमार मरीज के रूप में। वह मरीज के दर्द को समझता है, उसके इलाज में पूरी निष्ठा, ज्ञान और सहानुभूति लगाता है और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाता है। ऐसे अनेक विशेष गुण है जो सिर्फ डाक्टर में ही होते हैं। इन्ही गुणों के कारण इन्हें धरती का भगवान कहा जाता है। आज हम जिस डा को सम्मानित करने जा रहे हैं उनकी चौथी पीढ़ी आज इस पैशे में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। आज परिवार के 15 व्यक्ति डाक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहें हैं। यह बात सदभावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने मालीकुआं स्थित मंच कार्यालय में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित स्वागत समारोह में मंच के वरिष्ठ डॉ विरेंद्र लाड को सम्मानित करते हुए कहीं। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डा जगदीशचंद्र चौरे, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्लै, गणेश भावसार, डा एमएम कुरेशी, मुरली कोडवानी, डा विरेंद्र लाड, सुनील सोमानी, एनके दवे, निर्मल मंगवानी, केबी मनसारे, ललीत चौरे, नदीम रायल, राधेश्याम शाक्य, अर्जुन बुंदेला, मनीष गुप्ता, कमल नागपाल, राजेश पोरपंथ, धीरज नैगी, कैलाश पटेल आदि सहित सद्भावना मंच सदस्यों ने पुष्पहार पहनाकर डाक्टरों का स्वागत किया गया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post