ad

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण : तहसील में भी किया गया वृक्षारोपण


 

1 जुलाई 1 साथ 1 लाख वृक्षारोपण महाअभियान

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण : तहसील में भी किया गया वृक्षारोपण

सिवनी मालवा । जिला नर्मदापुरम तहसील सिवनी मालवा कि उपनगरी बानापुरा पी डब्लू डी रेस्ट हाऊस में लोक निर्माण विभाग अधिकारियों एवं श्याम सिंह रघुवंशी तहसीलदार ने रेस्टहाउस में पौधारोपण किया गया लोक निर्माण विभाग एस डी ओ रामप्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई 2025 से 7 जुलाई 2025 तक एक साथ एक लाख पौधारोपण महाअभियान के तहत् एक साथ एक लाख पौधारोपण किया जाना है हमने भी रेस्टहाउस में फल दार पौधारोपण किया है ।  लोक निर्माण विभाग उपयंत्री भागवत प्रसाद गुजरकर ने भी जानकारी देते हुए बताया कि  सड़क किनारे विश्राम गृह एवं भवन की रिक्त भूमि पर  पौधारोपण किया है शासन के आदेश अनुसार पौधारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है तहसीलदार श्याम सिंह रघुवंशी ने भी रेस्टहाउस में पौधारोपण किया एवं समस्त लोक निर्माण विभाग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post