ad

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर केसला पोल्ट्री समिति की महिलाओं ने संगोष्ठी एवं विशाल रैली निकाली


 

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर केसला पोल्ट्री समिति की महिलाओं ने संगोष्ठी एवं विशाल रैली निकाली

इटारसी0 संगोष्ठी कार्यक्रम समिति अध्यक्ष श्रीमती कुंती धुर्वे की उपस्थिति  में शनिवार को आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम सुखतवा में स्थित केसला पोल्ट्री समिति के मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस जोरदार ढंग से मनाया गया। अध्यक्ष द्वारा बताया गया की दिनांक 01 जुलाई  से 06 जुलाई  तक "अंर्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है।यह  सहकारी संस्थाओं के महत्व, उनकी उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को रेखांकित करने के लिए समर्पित होता है। सहकारिता का सिद्धांत यह है कि लोग मिलकर काम करें, साझा हितों के लिए एक-दूसरे का सहयोग करें और समान रूप से लाभ प्राप्त करें। आयोजन उपरांत समिति की महिलाओं द्वारा पैदल रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाये शामिल थी वहीं  पुरुषों द्वारा बाइक रैली निकालकर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाया गया। ज्ञात हो कि केसला पोल्ट्री समिति को प्रधानमंत्री सम्मानित कर चुके हैं। केसला आदिवासी विकासखंड में बिचौलियों एवम  रेत और जंगल माफियाओं से मुक्ति की दिशा में केसला पोल्ट्री समिति की महिलाओं ने लंबा संघर्ष करके स्वावलंबी जीवन प्रारंभ किया ।मुर्गी पालन के क्षेत्र में देश में महत्वपूर्ण संस्थानों में केसला पोल्ट्री समिति की गिनती होती है। सहकारिता वर्ष के अवसर पर महिलाओं ने संगोष्ठी में स्वावलंबी जीवन पर विचार रखें एवं बताया कि उन्होंने किस तरह यह सफर पूरा किया आज उनके बच्चे कॉलेज में पढ़ रहे हैं कई के बच्चे सरकार की नौकरी में है परिवार की आर्थिक स्थिति का कार्य पलट हो गया है उनका कहना है कि केसला पोल्ट्री समिति के आने से उनका जीवन सुधार है इस हेतु उन्होंने सहकारिता को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। सहकारिता वर्ष के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्रीमती शांति बाई प्रबंधक डॉक्टर धुर्वा ज्योति ओझा डॉक्टर सरप्रीत सिंह ढिल्लों सुरेश गढ़वाल राहुल चौरे महेश आर से अर्जुन मास्कुले संतोष उइके सहित बोर्ड सदस्य ग्राम सुपरवाइजर एवम स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post