सनाढ्य ब्राह्मण महिला सभा की मासिक बैठक संपन्न
इटारसी । सनाढ्य ब्राह्मण महिला सभा की मासिक बैठक सभा कोषाध्यक्ष आशा मिश्रा के न्यास कालोनी स्थित आवास पर संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता सभा की अध्यक्ष संगीता शर्मा ने की एवं संचालन सभा की सचिव नेहा बुधोलिया ने किया।
बैठक में उपस्थित सदस्याओं ने सनातन धर्म में श्रावण माह की महत्ता पर अपने-अपने विचार रखें एवं भगवान शंकर की उपासना से परिवारजनों को होने वाले पुण्य लाभों का वर्णन किया।
भुजरिया मिलन समारोह मनाने पर सहमति बनी।
बैठक में उपस्थित सदस्याओं ने परमपिता परमेश्वर से आटो वाहन दुर्घटना में घायल हुई सभा की संरक्षिका कल्पना पाराशर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
बैठक के अंत में आशा मिश्रा ने अपने आवास पर आयोजित बैठक में उपस्थिति के लिए सदस्याओं के प्रति आभार माना।
बैठक में सभा उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि मिश्रा ,मंगला ढ़िमोले, अस्मिता मिश्रा, ब्रजलता रावत ,ज्योति शर्मा, संगीता दुबे ,मीनू पाराशर , शानू शर्मा ,विनीता शर्मा , मालती मिश्रा आदि सभा की महिलाओं की उपस्थिति रही।