ad

सीएम राइज स्कूल डीकेन में विश्व पेपर बैग दिवस मनाया


 सीएम राइज स्कूल डीकेन में विश्व पेपर बैग दिवस मनाया

डीकेन । सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बेतहाशा बढ़ते उपयोग तथा इनके सुचारू डिस्पोजल के अभाव में बढ़ते हुए प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं के साथ पर्यावरण प्रेमी श्रीमती चन्दा डांगी मंदसौर ने विमर्श किया। विकल्प के तौर पर पेपर बैग व कपड़े की थैलियों का समुचित उपयोग कर प्लास्टिक प्रदूषण के ख़तरों से बचा जा सकता है। विश्व पेपर बैग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को पुराने अखबारों से पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण भी श्रीमती डांगी द्वारा दिया गया जिसमें छात्र -छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। श्रीमती डांगी ने बताया कि एक छोटे-से पर्स में दो स्टील के गिलास,दो कपड़े की थैलियां और एक चम्मच रखकर साथ चलने से चाय और पानी पीने के साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैग के उपयोग से व्यक्तिगत तौर पर बचा जा सकता है। संस्था प्राचार्य श्री आजाद कुमार बाबेल ने विद्यार्थियों से यह वादा लिया कि वे प्लास्टिक प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं का उपयोग कम से कम करेंगे और इस बारे में अपने मित्रों और परिवार जनों को भी जागरूक करेंगे।इस अवसर पर श्री अजय डांगी और श्री नरेन्द्र त्रिवेदी भी उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post