दिव्यांग मानसिंह ने कहा इलेक्ट्रॉनिक ट्रायसाइकिल चाहिए अमरपुरा के ग्रामीणों ने तीन साल बंद पड़े मांगलिक भवन का कार्य शुरू करायें
मल्हारगढ़ में कांग्रेस की जनता सुनवाई - 53 मामले संज्ञान में आये
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिले की एकमात्र सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की जनता सुनवाई सोमवार 14 जुलाई को भी हुई । यह लगातार दूसरे सप्ताह आयोजित हुई नगर के काका गाड़गिल चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने चौपाल लगाकर वरिष्ठ नेतागणों ओर नागरिकों की उपस्थिति में सुनवाई की । गत सप्ताह जनता सुनवाई में 62 लोग ओर पीड़ित जन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे थे ।
जनता सुनवाई में दिव्यांग मानसिंह बापूलाल भेसाखेड़ा ने बताया कि अभी मेरे पास ट्रायसाइकिल है जिसे मुझे हाथ से चलाना पड़ रहा है,फाटक पर अंडर ब्रिज बनने से चढ़ाव में मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए अब मुझे इलेक्ट्रॉनिक ट्रायसाइकिल की जरूरत है।इसी प्रकार ग्राम अमरपुरा से बड़ी संख्या में जनता सुनवाई में पहुंचे ग्रामवासियों ने बताया कि हमारे यहां मांगलिक भवन स्वीकृत हुवा था निर्माण कार्य भी चला था किंतु विगत तीन वर्षों से मांगलिक भवन का निर्माण कार्य बंद पड़ा है इसे पूर्ण करायें ताकि ग्रामीणों को राहत और सुविधा मिल सके । इस मामले में तत्काल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री रविन्द्र परमार , तहसीलदार ब्रजेश मालवीय से चर्चा कर अवगत कराया एवं लिखित में ज्ञापन सौपकर बंद पड़े निर्माण कार्य को जल्दी से जल्दी शुरू करने की मांग की।
मल्हारगढ़ की संगीता राव,सद्दाम शाह,मोहम्मद सलीम ने बीपीएल की सूची में नाम सम्मलित करने तो मोहम्मद सदाम पठान,यूसुफ खान ने पीएम आवास को लेकर आवेदन दिए वही कमलसिंह रामसिंह ने 3 वर्ष खसरा इंद्राज दुरुस्ती नही होने का आवेदन दिया। किसान नाहरुलाल भागीरथ भांमी ने बताया कि मेरी कृषि जमीन की पावती मेरे भाई छगनलाल भांमी के नाम बनादी इसकीं जांच होना चाहिए। इसके साथ ही तेज बारिश व आंधी तूफान से मकानों में हुवे भारी नुकसान व पशुधन की हानि के लिए मुआवजे के भी कई आवेदन आये।
जनता सुनवाई के दौरान जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लियाक़त मेव,महामन्त्री अजित कुमठ,ईशरत शेख,सचिव नागेश्वर चौहान,पुष्पा डांगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव,कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती,पार्षद दिलीप तिवारी,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया, विपिन तिवारी,विनोद तंवर,अनवर मंसूरी,मुकरम शेख,शरीफ शाह,सद्दाम पठान,जगदीश,दीपक,रंजीत, प्रकाश,राजेश,कारूलाल दशरथ,पंकज डाबी,रचना डाबी,कंचन बाई,संगीता राव,मोहन बाई,प्रेम कुंवर बाई सहित बड़ी संख्या में लोग जनता सुनवाई में पहुंचे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि प्राप्त सभी समस्याओं के आवेदनों को रजिस्टर में इंट्री कर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्राप्त आवेदनों को सोपकर निर्धारित समय सीमा में समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे,समाधान नही होने पर संबंधित कार्यालयों की ताला बंदी ओर घेराव भी करेंगे। लालफीताशाही दूर कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराएंगे ।
मौके पर ग्रामीणों के साथ शासकीय कार्यालय में पहुंच कर लिखित आवेदन भी प्रस्तुत किये गए ।