ad

पत्रकार विनीत राठी ने जन्मदिन के अवसर पर कृषि उपज मंडी में पेड़ लगाए


पत्रकार विनीत राठी ने जन्मदिन के अवसर पर कृषि उपज मंडी में पेड़ लगाए

इटारसी । कृषि उपज मंडी में जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह के अवसर पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ सुरक्षित कर रहे हैं एवं कृषि उपज मंडी को हरा भरा बना रहे हैं पत्रकार विनीत राठी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पेड़ लगाये उन्होंने बताया पौधे लगाना भविष्य के लिए एक उपहार है जो हमें ऑक्सीजन देता है और जीवन को हरा भरा बनाता है हर पौधा एक नई जिंदगी की शुरुआत है जो हमें प्रकृति के करीब लाता है पौधे लगाने से हम न केवल पर्यावरण को बचाते हैं बल्कि अपने जीवन को भी समृद्ध बनाते हैं पेड़ हमें फल एवं फूल देते हैं धरती को ठंडा रखते हैं मिट्टी को सुरक्षित रखते हैं बर्षा में मदद करते हैं लकड़ी देते हैं हमारी धरती को हरा भरा और खुशहाल बनाते हैं पेड़ पौधे हमारे जीवन के सच्चे साथी हैं जो हमें छाया देते हैं और जीवन को सुंदर बनाते हैं इस अवसर पर मंडी सेक्रेटरी रामदीन इमने मनोज चांडक प्रमोद यादव भगवान दास मालवीय हितेश अग्रवाल चुग्गी अग्रवाल राजेन्द्र तोमर प्रदीप साहू  फिरोज खान राजकुमार साहू कन्हा शर्मा  रामकिशोर पटेल प्रदीप यादव दीपेश ठाकुर राजेश पटेल अशोक चौधरी दिवांशु अग्रवाल पवन मित्तल सहित मंडी व्यापारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post