विश्व हिंदू परिषद के युवा आयाम बजरंग दल ने सेवा सप्ताह अभिमान प्रारंभ किया
सिवनी मालवा । विश्व हिंदू परिषद के यूवा आयाम बजरंग दल सेवा सप्ताह अंतर्गत आज नगर के मंदिरों चबूतरों की बजरंगियों ने नगर में अभियान चलाकर की मंदिरों चबूतरों की साफ सफाई । उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर ने बताया कि समूचे देश भर बजरंग दल 1 जुलाई से 7 जुलाई तक सेवा सप्ताह मनाकर सेवा कार्य किया जा रहा है इसी श्रृंखला में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर के मार्गदर्शन एवं जिला सह मंत्री सनुप सिंह यदुवंशी की उपस्थिति में कार्यकर्ताओ ने नगर के पुराने थाने के पिछे स्थित श्री हनुमान मंदिर. शक्ति धाम . चबूतरों गांधी चौक स्थित श्री खेड़ापति मंदिर शिव मंदिर की झाड़ू लगाकर कचरा एकत्र कर पानी से धुलाई पुछाई एवं साफ सफाई कर नागरिकों को सेवा का संकल्प दिलाया गया कार्यक्रम में प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर ने कहा की बजरंग दल हिंदू युवा तरुणाई में अनुशासन के सबल राष्ट धर्म की रक्षा के लिए खड़ा होना सिखाता वही समय समय सेवा कार्य चलाकर नर सेवा नारायण सेवा के भाव के साथ समाज की सेवा के लिए तत्पर खड़ा रहता है बजरंग दल 4 जुलाई दोपहर 3 बजे से दो पीपल बाबा नगर में निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर एवं परामर्श और 5 जुलाई को दोपहर 3 बजे से संत रविदास मंदिर होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर दवा वितरण कार्य किया जायेगा। 6 जुलाई को दोपहर 2 बजे टैगोर पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर में वृक्षा रोपण कार्यक्रम किया जाएगा। राठौर ने समाज से इन शिविरों में आकर लाभ लेने का आव्हान किया हे। बजरंग दल सेवा सप्ताह मंदिरो की साफ सफाई अभियान में प्रमुख रूप से प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सेवा प्रमुख अनिल यादव पूज्य पुरोहित घनश्याम तिवारी नगर संयोजक भुरू बग्गन नगर समरसता प्रमुख रविन्द्र छिरेले नगर मंत्री हरीश दुबे नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर नगर मठ मंदिर प्रमुख कृष्णकांत तिवारी नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी सौरभ महोरिया बलराम यदुवंशी नगर बालोपासना प्रमुख नरेंद्र यदुवंशी नगर सह गोरक्षा प्रमुख वीरू गन गोरे नगर धर्माचार्य संपर्क प्रमुख ओम प्रकाश जोशी जितेंद्र बबलू राठौर राहुल वाल्मिक कमल लोवंशी ओमप्रकाश गब्बू कुशवाह कम्मू गोर तरूण सुनानिया निक्की राठौर मनीष छिरेले नगर मिलन सत्संग प्रमुख देव बाथब मनीष बाथब धनराज बर्दे राही बामने मांगीलाल लावे संदीप नागले राकेश लोवंशी भागीरथ चौहान आयुष योगी राम योगी के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।