श्री राजराजेश्वरी त्रिपुत्र सुन्दरी, द्वादश ज्योर्तिलिंग पार्थिव शिवलिंग निर्माण सप्तदिवसीय पूजन अर्चना अभिषेक एवं हवन का भव्य अनुष्ठान होगा
सिवनी मालवा । सावन के पवित्र माह में दिन सोमवार 28 जुलाई से श्रीरामजानकी राधाकृष्णा मंदिर में सप्त दिवसीय श्रीराजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी पूजन, द्वादश ज्योर्तिलिंग पूजन एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अप्रतिम अतुलनीय पूजन अर्चना, अभिषेक, हवन आदि का भव्य अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है । मंदिर के प्रमुख और ट्रस्टी अवधेश तिवारी ने बताया कि 28 जुलाई 2025, सोमवार से दिनांक 03 अगस्त 2025 रविवार तक श्री राजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी एवं द्वादश ज्योर्तिलिंग पूजन, अभिषेक एवं हवन प्रतिदिन प्रात: 08 बजे से प्रारंभ होगा । वहीं मंदिर के ट्रस्टी यज्ञेश तिवारी ने बताया कि रूद्री निर्माण, पूजन अर्चन, अभिषेक एवं आरती, प्रतिदिन दोप. 02 बजे से दिनांक 03 अगस्त 2025, सोमवार विसर्जन एवं प्रसादी शाम 06 बजे होगी जिसका पंजीयन श्री रामजानकी राधाकृष्ण मंदिर, सिवनी मालवा, कार्यालय समयः प्रतिदिन 09 बजे से रात्रि 08 बजे किया जायेगा।