भारतीय सिंधु सभा एव सिंधी मेला समिति भोपाल द्वारा सिंधी कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया
इटारसी । भारतीय सिंधु सभा एव सिंधी मेला समिति भोपाल द्वारा सिंधी कुकिंग कंपटीशन करीब 17 वर्षों से यह कार्यक्रम किया जा रहा है । इस बार 25/ 26 / 27 जुलाई को भोपाल एवं नर्मदापुर संभाग मे 22 सेंटरों पर सिंधी डिश कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमे पूज्य पंचायत इटारसी के सहयोग से भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा इटारसी शहर में इसका आयोजन 26 जुलाई शाम 4:00 बजे से सिंधु भवन सिंधी कालोनी मे किया गया जिसमें 45 प्रतियोगीयो ने भाग लिया । महिलाओं में भारी उत्साह था । अपने समाज के व्यंजनों के बनाने के प्रति जिसमें निर्णायक टीम भोपाल से आई जिसमे श्रीमती भारती रामचदानी / संगीता सुखमानी एव अतिथि हबीबगंज सिंधी पंचायत अध्यक्ष हरिकिशन निहलाणी एव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष जैसवानी श्रीमती रेशमा निहालाणी श्रीमती शोभा जेसवानी द्वारा सिंधी डिश का टेस्ट लिया गया इसमें जो भी प्रथम द्वितीय आएगा उनको भोपाल के मानस भवन मे 2अगस्त को सम्मानित किया जाएगा ।
इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज अध्यक्ष श्री धर्मदास जी मिहानी भारतीय सिंधु सभा नगर अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी एव युवा शाखा महामंत्री गौरव फुलवानी समाजसेवी अनिल मिहानी भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा अध्यक्ष पूनम चेलानी महामंत्री प्रिया नंदवानी एव समस्त भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की टीम उपस्थित थी।