गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा की गूंज, दादा जी महाराज की धूनी के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, बालाजी ग्रुप ने दिव्य भंडारे से बढ़ाई सेवा की शान
खंडवा। नगर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दादा जी महाराज की पावन धूनी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से खंडवा पहुंचें। पूरे नगर में भंडारों की श्रृंखला लगी हुई है, जहाँ समाजसेवी और संस्थाएं मिल कर सेवा कार्यों में लगे रहे। इसी श्रंखला में बालाजी ग्रुप ने भी अपनी सेवा भावना का परिचय देते हुए एक विशाल भंडारा आयोजित किया है। जो छैगांव माखन स्थित दिव्य बालाजी नगर में चल रहा है। यह वही स्थान है जहां पर जल्द ही 81 फीट ऊंची भगवान श्री तिरुपति बालाजी की भव्य प्रतिमा की स्थापना होने जा रही है। भंडारे में आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिल। हज़ारों श्रद्धालु प्रतिदिन वहां पहुंचकर प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं और साथ ही भगवान श्री तिरुपति बालाजी की मूर्ति के अंतिम चरण के कार्य को देखकर गद्गद हो रहे हैं। पद यात्रियों का कहना है कि उन्होंने अब तक पूरे भारत में इतनी ऊंची और सुंदर बालाजी की मूर्ति कहीं नहीं देखी। श्रद्धालु बड़े भाव विभोर होकर दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं और बालाजी ग्रुप की इस पहल की सराहना करते नहीं थक रहे हैं। बालाजी ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने कहा कि यह गुरु पूर्णिमा खंडवा के इतिहास में सेवा, श्रद्धा और शांति की मिसाल रही हैं।