छात्र एवं छात्राओं को बताये नशे के दुष्परिणाम नशे से दूरी बनायें रखने के चलाये अभियान
सिवनी मालवा । मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित एक विशेष जागरूकता अभियान कुसुम महाविद्यालय मे नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को नशे से दूरी है जरूरी बिषय पर नशे के दुष्परिणाम बताए गए नशे के कारण होने वाले शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक नुकसान को विस्तृत रूप से समझाया गया एवं इससे दूर रहने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी राजेश दुबे थाना प्रभारी डोलिया खुमान सिंह पटेल थाना स्टाफ में सहायक उप निरीक्षक बलराम प्रधान आरक्षक विशाल भदौरिया आरक्षक अभिषेक सतीश वर्मा एवं कुसुम महाविद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित था।
Tags:
समाचार