इटारसी । सामाजिक सेवा, संगठनात्मक नेतृत्व और न्याय क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके अधिवक्ता श्री रमेश के. साहू को अखिल भारतीय तैलिक महासभा (नई दिल्ली) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके द्वारा समाज के उत्थान, शिक्षित नेतृत्व और समरसता हेतु किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए की गई है।
श्री साहू पूर्व में मध्यप्रदेश तैलिक महासभा के राज्य अध्यक्ष के रूप में भी सेवा दे चुके हैं, जहाँ उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान की तथा युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ने का कार्य किया।
वे "विपिन जोशी स्मारक समिति" के माध्यम से शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों का सम्मान करते हुए सामाजिक चेतना का विस्तार कर रहे हैं।
उनकी गिनती उन अधिवक्ताओं में होती है जिन्होंने विधिक सेवा को सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ा। वे लंबे समय से न्याय, सेवा और समाज के तीनों स्तंभों को समर्पित भावना से निभा रहे हैं।
शिक्षा, सामाजिक समरसता और संगठन निर्माण के उनके प्रयासों ने उन्हें तैलिक समाज के साथ-साथ पूरे सामाजिक क्षेत्र में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में प्रतिष्ठित किया है।
उनकी नियुक्ति की खबर मिलते ही तैलिक समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है। देशभर से उन्हें बधाइयाँ और शुभकामनाएँ प्राप्त हो रही हैं।