युवाओं ने गौ शाला पहुंचकर की गौ वंश को चारा देना खिलाकर की गौ सेवा
सिवनी मालवा । युवाओं द्वारा ग्राम आंवलीघाट की गौ शाला पहुंचकर गौ वंश को चारा, दाना सहित विभिन्न सामग्री खिलाई गई । युवा दक्ष शर्मा ने बताया कि गौ माता धरती पर भगवान का रूप है जिनकी सेवा ईश्वर की सेवा है , युवाओं द्वारा हमेशा गौ वंश की सेवा पहले भी की जाती रही है उसी तारतम्य में आंवलीघाट स्थित गौ शाला पहुंचकर गौ माता को विभिन्न सामग्रियां खिलाई गई । समाजसेवी विवेक शर्मा ने बताया कि गौ शाला का निर्माण सभी जगह होना चाहिए आंवलीघाट में बनी गौ शाला में सभी गौ वंश बहुत सुंदर तरीके से रह रहे है जहां गौ सेवकों द्वारा गौ वंश की सेवा की जा रही है जिन्हें देखकर मन आनंदित हो गया, सभी को अपनी खुशियां गौ वंश के बीच पहुंचकर मानना चाहिए । इस अवसर पर दक्ष शर्मा , विवेक शर्मा , राजा तिवारी, अक्षत सिंह राजपूत , शिवा तिवारी , कान्हा शर्मा , जयेश शर्मा , ऋषभ शर्मा सहित विभिन्न युवा उपस्थित रहे ।