संजय कुमार प्रजापत को गोवा में फोटोग्राफी वर्कशॉप में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर धर्मेन्द्र शर्मा और सृष्टि द्वारा सम्मान मिला
बड़वाह । युवा फोटोग्राफर संजय कुमार प्रजापत ने अपनी फोटोग्राफी कला से राष्ट्रीय मंच पर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें गोवा में आयोजित राष्ट्रीय फोटोग्राफी कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यशाला 18 से 21 जुलाई तक गोवा में आयोजित हुई थी, जिसके आयोजक प्रसिद्ध फोटोग्राफर धर्मेंद्र शर्मा और सृष्टि ईजी (इंदौर) द्वारा किया गया। कार्यशाला में देशभर से आए 105 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मध्यप्रदेश से संजय प्रजापत का चयन हुआ। कार्यक्रम में देश के नामी मेंटर साजन मदान, नीरज विश्वकर्मा और रमेश छाबड़िया ने फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी और एआई एडिटिंग पर प्रशिक्षण दिया।
संजय ने कार्यशाला के दौरान अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उन्हें शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संजय कुमार पहले भी थाईलैंड, नेपाल, नैनीताल, मनाली और रायपुर जैसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं और कई बार सम्मानित हो चुके हैं।
सफलता पर परिजनों, मित्रों और जिले वासियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं। संजय ने कार्यशाला के अनुभव साझा करते हुए कहा, गोवा में आयोजित इस कार्यशाला में न केवल फोटोग्राफी के नए आयाम सीखे, बल्कि देशभर के फोटोग्राफरों से जुड़कर एक नया अनुभव प्राप्त हुआ। यह मेरे जीवन के लिए बेहद प्रेरणादायक रहा।
Tags:
समाचार